बहुजन भारत के वो राजा हैं जो अपने भाई की गद्दारी के कारन हारकर दलित बनने को मजबूर हैं , हमें ब्राह्मणवाद से जितना खतरा है उससे कहीं ज्यादा बड़ा खतरा अपने ही मूर्ख और गद्दार भाई से रहा है और नहीं सुधरे तो आगे भी रहेगा
बौद्ध धम्म पर आपके प्रश्न समयबुद्धा के जवाब: प्रश्न:क्या बुद्ध द्वारा पत्नी और बच्चे को त्याग कर जाना गैर जिम्मेदारी भरा कदम नहीं था